सरफराज खान ने लीक की थी खबर? गंभीर ने लगाया आरोप

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी उथल पुथल भरा रहा। दौरे की शुरुआत टीम ने पर्थ के मैदान पर ऐतिहासिक जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद डाउनफॉल शुरू हो गया। अगले चार मैच में टीम को तीन हार मिली। इस बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर आ गईं। सिडनी में हुए टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बोलना पड़ा कि कोच और खिलाड़ी के बीच की बातें ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए।

Advertisement

सरफराज पर लगा लीक करने का आरोप

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगाया है। न्यूज 24 स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। सरफराज को सीरीज में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मुंबई में हुई बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में यह आरोप लगाया। यह भी कहा गया है कि जब तक गंभीर कोच रहेंगे, खान के करियर पर इसका असर पड़ सकता है।

गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में क्या कहा था?

मेलबर्न में हुए टेस्ट के आखिरी दिन भारत को हार मिली थी। इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में थे। द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया था कि गंभीर ने टीम पर भड़कते हुए कहा था, ‘बहुत हो गया’। परिस्थिति के अनुसार न खेलने और ड्रेसिंग रूम में बनाई गई योजनाओं का पालन करने के बजाय अपना ‘स्वाभाविक खेल’ खेलने की कोशिश के कारण वह टीम के बल्लेबाज से नाराज थे। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं था।

सरफराज खान चोटिल चल रहे

सरफराज खान चोटिल भी चल रहे हैं। इसी वजह से वह रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में नहीं खेलेंगे। उनकी पसली में फ्रैक्चर है और वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 23 जनवरी को मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी में अपने अगले राउंड का मुकाबला खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here