सराहनीय : 30 फीट गहरे सीवर में गिरा युवक, फल वाले की मदद से पुलिस ने बचाई जान

वाराणसी। आदमपुरा थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा इलाके शुक्रवार देर रात एक युवक 30 फीट गहरे सीवर में गिर गया। फल विक्रेता कल्लू सोनकर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी 4620 को लीड कर रहे पुलिसकर्मी दुष्यंत यादव, राजकुमार ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन बुला कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय की चर्चा

पुलिसकर्मी दुष्यंत यादव ने बताया जैतपुरा निवासी 32 साल के सलाउद्दीन रास्ते के किनारे टॉयलेट करने जा रहा था। अंधेरा होने की वजह से उस पैर फिसल गया और वो करीब 30 फीट गहरे सीवर में गिर गया। वहीं कुछ दूरी पर कल्लू सोनकर फल बेच कर घर जा रहा था। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर वो रुक गया। कल्लू समझ गया कि कोई व्यक्ति सीवर में कोई गिरा है। उसने कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित किया। कुछ दूरी पर हम लोग ड्यूटी पर थे।

देर होता देख फायर ब्रिगेड की जगह क्रेन मंगाया

मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। देर होता देख याद आया कि पास में गोलगढ्ढा पर क्रेन खड़ी है। क्रेन बुला कर युवक को बाहर निकाला गया। युवक को मामूली चोट आई थी। उसे पानी पिला कर कुछ देर बैठाया गया। तब उसने बताया टॉयलेट लगा था। अंधेरा होने की वजह से मेनहोल नहीं दिखा और गिर गया। सड़क निर्माण का कार्य चलने की वजह से उधर के मार्ग को बंद रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here