ससुराल गए युवक की गला घोट कर हत्या

खेत में पड़ा मिला सड़ा गला शव
पुलिस ने किया ससुरालिजनों पर आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज
ललितपुर। कोतवाली महरौनी के ग्राम बारचौंन में गेंहू के खेत में सड़ा गला शव पड़ा मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, युवक के गले में तौलियॉ का फंदा लगा हुआ था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि युवक का गला घोट कर हत्या की गई है। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालिजनों के  खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। ससुराल पत्नी को लेने गए युवक का शव कई किलोमीटरों दूर उसी के खेत में मिलना, मामले को पेंचीदा दिखा रहा है।
थाना नाराहट के ग्राम गदनपुर निवासी वृजलाल पुत्र कल्लू उम्र 28 वर्ष खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था, उसका विवाह वर्ष 2011 में थाना जाखलौन के ग्राम जीरोन निवासी अनीता के साथ हुई थी, करीव पांच वर्ष से अनीता अपने मायके में ही रह रही थी, विवाहिता को सुसराल न आते देख, युवक के परिजन विवाहिता को लाने का प्रयास कर रहे थे। 19 फरवरी को जब वृजलाल अपने परिजन व गांव के कुछ लोगों के साथ उसकी ससुराल जीरोन गए, जहां पंचायत में ससुरालिजन 50 हजार रूपये की मांग करने लगे, यह देख परिजन बापस आ गए, लेकिन युवक ससुराल में ही रूक गया था, घर बापस न आते देख जब परिजन 20 फरवरी को उसकी ससुराल जीरोन पहुंचे,  जहां वृजलाल को न देख उसके भाई परमानंद ने जाखलौन पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। 25 फरवरी को जब युवक का पिता कल्लू ग्राम बारचौंन में स्थित गेंहू के खेत पर पहुंचा, जहां उसने खेत में युवक का सड़ा गला शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मृतक के गले पर तौलियां का फंदा लगा हुआ था, मौके के हालत देख कर यह स्पष्ट हो रहा था कि युवक की गला घोट कर हत्या की गई है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था उसकी दो पुत्रियाँ है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर ससुरालिजनों के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है।
पिता की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज
मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 फरवरी को जब वह पुत्र व पत्नी सहित गांव आशाराम के साथ पुत्र बधू को लेने उसके मायके ग्राम जीरोन बाइक से गए हुए थे, जहां उसके समधी कूरे ने उसकी छोटी बहू के नाम पर अंकित बाइक को घर में रख ली, ओर पुत्री को भेजने के एवज दो दिन बाद चार पंचों को लेकर आने के बाद बहू व बाइक  को ले जाने की बात कही, जब मृतक का पिता पंचों के साथ उसकी ससुराल पहुंचा जहां गांव के करीव 10-15 के साथ पंचायत की गई, जिसमें बहू अनीता को भेजने के एवज में दो एकड़ जमीन या पचास हजार रूपये नाम करने की शर्त रखी, जिस पर वृजलाल के पिता ने उनसे कहां कि जब भी उसका पुत्र बहू व नातिनों को लेने आया तो उसकी बेइज्जती की गई है, यह सुन पंचायत के लोगो ने तीस हजार  रूपये देने की बात कहने लगे। पंचायत के फैसले पर कल्लू ने फसल आने के बाद रूपये देने की बात कही, जिस पर समधी ने नातिनों को ले  जाने की बात कहते हुए पुत्री को दो माह बाद भेजने की बात कही। बात को न मानते देख वह अपने पंचों के साथ 20 फरवरी को बापस आ गया, वही वृजलाल ससुराल में रूक गया, दो तीन दिन बीत जाने  के बाद घर न आते देख  जब 23 फरवरी को उसका छोटा पुत्र परमानंद ससुराल पहुंचा जहां उसे न देख उसने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। मृतक के पिता ने बहू अनीता, ससुर कूरे व साले मलखान निवासी ग्राम जीरोंन के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतक की मौत के पीछे छिपे है कई राज
ग्राम जीरोन गए वृजलाल का शव उसी के खेत में मिलना, दो तीन दिन पुराना सड़ा गला शव गेंहू के खेत में पड़े होने के बाद भी वहां आने जाने वाले लोगो को कोई जानकारी न होना, गले पर तौलियाँ का फंदा कसा देख हत्या का स्पष्ट होने के बाद भी आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज होना। ससुराल से घटना स्थल तक जुड़े प्रत्येक पहलू की गहनता से  जांच होने के उपरांत ही युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट आने का इंतजार कर रही है। वही सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम में युवक की गला  घोट कर हत्या करने की बात की पुष्टी हुई है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here