थानाभवन (शामली)। साहब, आपने गन्ना मंत्री के सामने वादा किया था कि अगले 24 घंटे के भीतर कपिल के हत्यारों को पकड़कर जेल में डाल देंगे, लेकिन आज छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस कपिल की हत्या की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
मंगलवार को कपिल कौशिक के परिजनों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर हत्यारों के गिरफ्तार न होने पर कुछ इस तरीके से नाराजगी जताई और जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की। परिजनों ने कहा कि जब कपिल की हत्या हुई तो पुलिस ने गन्ना मंत्री के निर्देश के बाद उन्हें आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के भीतर कपिल हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, आज घटना को पूरे छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। उनके हाथ निराशा ही लगी है।
उल्लेखनीय है कि परिजनों ने कपिल के हत्यारों को पकड़े जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सामुदायिक अस्पताल आकर परिजनों को जल्द घटना का खुलासा करने का भरोसा दिया था। लेकिन, अब तक पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि परिजनों को समझाया गया है। पुलिस पूरी मेहनत से काम कर रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। इस दौरान परिजनों के साथ अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरपी शुक्ला भी मौजूद रहे।