सिर्फ कप्तानी ही नहीं बैटिंग में भी रोहित से पिटे है विराट कोहली

नई दिल्ली। रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाए जाने के बाद टीम इंडिया में मानो भूचाल सा आ गया है। रोहित और कोहली के बीच आपसी विवाद की बातें अब खुलेआम सामने आ रही है। इन सब विवादों के बीच आइए आपको बताते हैं पिछले दो साल में दोनों खिलाड़ियों में किसका बल्ला सबसे ज्यादा बोला है।

टेस्ट में तो रोहित के आसपास भी नहीं हैं विराट
पिछले दो साल में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। वहीं, रोहित इस दौरान टेस्ट में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में उभर कर सबके सामने आए हैं।

2020 में कोहली ने तीन टेस्ट मैच खेले और इसकी 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 116 रन निकले। इस दौरान विराट का औसत 20 से भी कम का रहा।

2021 में भी कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस साल भी विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला और उनका औसत सिर्फ 28.41 का रहा। उन्होंने 2021 में 10 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 483 रन ही निकले हैं।

वहीं, रोहित शर्मा की बात करें तो 2021 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 906 रन निकले हैं। 11 टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी का औसत 47.68 का रहा है। हिटमैन के बल्ले से इस साल 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।

2020 में रोहित टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं, 2019 में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले और 92.66 के शानदार औसत से 556 रन जड़ दिए। 2019 में रोहित ने 5 टेस्ट में 3 शतक लगा दिए थे।

दो साल में रोहित ने खेले सिर्फ 6 वनडे मैच
पिछले दो साल में रोहित सिर्फ 6 वनडे मैच खेल पाए हैं। वहीं, विराट ने 12 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है। इस दौरान रोहित के बल्ले से 43.50 के औसत से 261 रन निकले हैं। वहीं, अगर कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो विराट ने 12 मैचों में 46.66 के औसत से 560 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली ने इन 12 मैचों में एक भी शतक नहीं लगाया। वहीं, रोहित ने खेले अपने 6 मैचों में एक शतक भी जड़ा है।

टी-20 में रोहित का स्ट्राइक रेट कोहली से कहीं ज्यादा
पिछले दो साल में विराट ने 20 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं, रोहित इस दौरान 15 मैचों में टीम का हिस्सा थे। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 137.41का रहा है। वहीं, रोहित का स्ट्राइक रेट 150.80 का रहा। इस दौरान विराट के बल्ले से 20 छक्के निकले तो वहीं, रोहित ने कोहली से 10 छक्के ज्यादा लगाए हैं। रोहित के पिछले दो साल में 30 छक्के हैं। हालांकि, कोहली ने 49.50 के औसत से रन बनाए हैं तो वहीं, रोहित का औसत 40.28 का रहा है।

रोहित को लेकर क्या बोले कोहली
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ विवाद को लेकर कहा था कि उनके और रोहित के बीच कोई समस्या नहीं है और वो पिछले ढाई साल से इस पर सफाई देकर थक चुके हैं।

रोहित ने भी कोहली की तारीफ की थी
रोहित वनडे कप्तान बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में कोहली को लेकर कहा था, ‘मेरे लिए उनके कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव था। हमने हर मौके को एंजॉय किया और आगे भी वैसा ही करेंगे।’

एक तरफ दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, हर रोज इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here