सीएम ने किया लखनऊ में 320 बेड के Level-3 कोविड अस्पताल का लोकार्पण

लखनऊ। कोरोना मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लेवल- 3 कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की देर शाम उद्घाटन किया। 320 बेड वाले इस अस्पताल में 125 बेड आइसीयू के होंगे। 40 वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं गोंडा गया पिछले सप्ताह कोविड का उद्घाटन करने तो कहा कि कैसे चलाएंगे। उन्होंने कहा चला लेंगे। जब गोंडा में 300 बेड का डेडिकेटेड हॉस्पिटल कोविड का चल सकता है तो केजीएमयू में क्यों नहीं। केजीएमयू व एसजीपीजीआई के लिए ये एक चुटकी का कार्य है। ये मैनपावर की खान हैं। अगले हफ्ते तक हमें 1000 बेड डेडिकेटेड कोविड के चाहिए। कोई बेड के बगैर वंचित होकर ना जाये। अभी तक अपने बेहतर किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा लोगों को हमने घर तक पहुंचाया। तब्लीगी वालों ने संक्रमण फैलाया तो सख्ती भी की गई। हमने बेहतर काम किया। सबने आने क्षेत्र में कुछ नया करने का कार्य किया। कल परसों से 320 बेड के इस हॉस्पिटल को शुरू हो जाना चाहिए। पहले वाला भी चलाते रहें। ईश्वर ने आपको मानवता का अवसर दिया है। सरकार हर मदद करेगी। आईसीयू के बेड बढ़ने चाहिए। अगर कहीं खामी रह गई तो शत्रु हावी हो जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत अवश्य विजई होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोविड हॉस्पिटल में आकर मैंने उद्घाटन का फैसला इसलिए किया कि मैं यहां आकर देख सकूं। मैंने पिछले दिनों चार कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। नोएडा में 300 बेड का किया, गोरखपुर में आज ही 300 बेड का किया। अब केजीएमयू में 320 बेड का कर रहे हैं।

लेबल थ्री की सुविधा पहले नहीं थी।जब कोरोना का पहला केस आया तो हमारे पास बेड नहीं था। मरीज को दिल्ली भेजना पड़ा था, लेकिन अब लेबल 3 के कई अस्पताल बनाए गए हैं।  हमें पीएम का मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा। 25 मार्च से कोविड मामले पर रोज दो ढाई घंटे बैठक करता हूं। एक एक जनपद की पारदर्शी तस्वीर सामने आ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here