मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित कामरान अमीन चुन्नु खान (25) को मुंबई से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक को उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिस्ट रिमांड पर लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र एटीएस के अधिकारी विक्रम देशमाने ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित चुनाभट्टी इलाके के स्वदेशी मिल कंपाउंड में रहता था। उसके पिता की दो महीने पहले मौत हुई थी। आरोपित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसी आधार पर उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामले की सघन जांच जारी है।
लखनऊ में एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि मुंबई के चूना भट्ठी इलाके से पकड़े गए कामरान को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ लौट रही है। इस साजिश में किसी संगठन का हाथ है कि नहीं, उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा।
धमकी देने का मामला सामने आते ही पुलिस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत कई टीमें आरोपित की तलाश में जुटी थीं। धमकी भरा संदेश यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वाट्सएप पर जिस मोबाइल नंबर से आया था, वह महाराष्ट्र का था। इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में आइपीसी की धारा 505(1)/(ब), 506 और 507 के तहत इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला की तहरीर पर एफआइआर दर्ज हुई थी।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तीन दिन से खाना नहीं मिलने पर एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीटर पर गोली मारने की धमकी दी। मामला संज्ञान में आते ही नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित राजीव जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी शनिवार देर रात हुई है।
बताया जा रहा कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रहने वाले राजीव जायसवाल को तीन दिन से भोजन नहीं मिला था। आरोपित ने बताया कि आस-पास के रहने वालों से उसने मदद मांगी लेकिन नहीं मिली। इससे गुस्से में आकर उसने ट्वीटर पर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दे दी। आरोपित ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान फैक्ट्री बंद होने की वजह से उसका रोजगार बंद हो गया था। वह 3 दिन से भूखा था।