सीतापुर। अवध क्षेत्र की 27 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए जनपद में भाजपाईयों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मोदी सरकार-2 के 1 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अवध क्षेत्र की 27 जून को होने वाली विशाल वर्चुवल रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायक भी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, सांसदों, विधायकों से इस विशाल रैली को सफल बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार-2 ने 1 वर्ष में जनकल्याण के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले अनेक शानदार निर्णय कर जनता का विश्वास व दिल जीतने का काम किया है। मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 व 35 ए, नागरिकता संशोधन अधिनियम, तीन तलाक से मुक्ति व देश की अस्मिता से जुड़े राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर देश का गौरवशाली इतिहास लिख दिया है। तथा कोरोना आपदा के समय भी 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देकर उद्योग, व्यापार को संजीवनी देने का काम किया है।
कहा कि योगी सरकार ने भी 3 वर्ष में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने आगामी 27 जून की रैली के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों से संपर्क कर प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक भागीदारी कराने के जुट जाने को कहा।
इस अवसर पर कहा कि प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि सीतापुर में संगठन मज़बूती से कार्य कर रहा है तथा विश्वास है कि इस वर्चुवल रैली में हम सब मिलकर इस रैली को हर हाल में सफल बनायेंगे। उन्होंने मोदी व योगी सरकार को जनता के भरोसे पे खरी उतरने वाली सरकार बताया।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राजेश वर्मा ने भी इस वर्चुवल रैली की सफलता के लिए सभी से जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी सरकार 2 का 1 वर्ष व योगी सरकार के 3 वर्ष उपलब्धियों भरे रहे हैं।
ई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने बताया कि 27 जून को होने वाली वर्चुवल रैली को लेकर जिले में मंडल, सेक्टर व बूथवार तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
जिलाध्यक्ष ने कार्य वृत्त रखते हुए कहा कि जिले के सभी बूथों तक पार्टी संगठन मज़बूत है। आगामी सभी कार्यक्रमों को एकजुट होकर सफल बनाना है। जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने योगी सरकार 2 के 1 वर्ष व योगी सरकार के 3 वर्ष ने जनता में भरोसा कायम किया है।
जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि 27 जून की रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी, इसको लेकर जिलाध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांट दी गयी है। ई-बैठक में सांसद कौशल किशोर, रेखा वर्मा, अशोक रावत, विधायक ज्ञान तिवारी,महेंद्र यादव, सुनील वर्मा, रामकृष्ण भार्गव, शशांक त्रिवेदी, सुरेश राही ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ई बैठक के अंत मे चीन की दादागिरी से निपटने में सेना व मोदी के सक्षम नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए बॉर्डर पर शहीद हुए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया। वर्चुअल रैली में विश्राम सागर राठौर,आनंद दीक्षित, राजेश्वर रस्तोगी, संजय मिश्रा,आशा मौर्या, राजेश शुक्ला, इंदू सिंह चौहान, सीमा जैन, नीरज वर्मा झल्लर, करुणाशंकर त्रिपाठी, रोहित सिंह, अजय भार्गव, जया सिंह, उदित बाजपेई, संजय वर्मा, सुनील मिश्रा आदि उपस्थित रहे।