सीतापुर: खड़े होकर ड्यूटी करने को कहना पड़ा महंगा, सिपाही ने दरोगा पर बरसा दीं लाठियां

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दारोगा ने हमराह दिवान से चेकिंग की बात कहीं तो सिपाही ने दारोगा को ही पीट दिया। चौराहे पर हंगामा काफी देर तक चला। नगर क्षेत्र में जीआईसी चौराहे पर हुई घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए है।

लॉकडाउन को लेकर कोतवाली नगर में तैनात दारोगा रमेश चौहान की ड्यूटी नगर क्षेत्र में जीआईसी चौराहे पर लगी हुई थी। इनके साथ हमराह फोर्स में अभियोजन कार्यालय में तैनात दिवान राम आसरे यादव भी ड्यूटी पर थे। बताते है कि वाहन चेकिंग करते हुए दोपहर करीब 12 बजे दरोगा रमेश चौहान ने दिवान रामा आसरे को चेकिंग के लिए कहा।

आरोप है कि दिवान दारोगा की बात अनसुनी कर कुर्सी पर आराम करता रहा। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। लम्हों भर में चौराहे पर दोनों के मध्य झगड़ा शुरू हो गया। शहर कोतवाल अंबर सिंह की मानें तो सिपाही राम आसरे यादव ने झगड़ा करते हुए दो-तीन डंडे दरोगा रमेश चौहान को मार दिए। जिससे उन्हें चोट भी आई है। पुलिस अधीक्षक ने कुल मामले को संज्ञान में लेते हुए राम आसरे यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए है।

सिपाही और दरोगा में मारपीट मामले पर एसपी सीतापुर ने बयान देते हुए बताया कि ड्यूटी खड़े होकर करने की बात कहने पर हेड कांस्टेबल ने दरोगा से मारपीट की। वर्दी में दरोगा के साथ मारपीट करने पर हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। हेड कांस्टेबल पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है। आपदा एक्ट के तहत ड्यूटी ना करने पर केस भी दर्ज किया जा रहा। हेड कांस्टेबल के दरोगा को पीटने का वीडियो वायरल हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here