सीतापुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में नागरिकों के साथ, सांसद, विधायकों व राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने भी योग, आसान, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार कर फिट रहने का मंत्र लिया। कोरोना आपदा के कारण बड़े सामूहिक आयोजन से पूरी तरह बचते हुए इस बार सांसद, विधायकों ने अपने घरों पर रहकर ही योग दिवस पर योग के माध्यम से कोरोना को परास्त करने का सन्देश भी दिया।
सांसद राजेश वर्मा, विधायक, महेन्द्र यादव, ज्ञान तिवारी, शशांक त्रिवेदी, सुनील वर्मा, रामकृष्ण भार्गव, सुरेश राही, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित पार्टी पदाधिकारियों ने भी योग दिवस पर अपने अपने घरों से ही योगासन किया। इस मौके पर सभी ने कोरोना को परास्त करने में योग को रामबाण बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में योग प्राणायाम से भी लाखों कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं। जीवन शैली में योग साधना बहुत आवश्यक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को दिलाई ख्याति
सांसद राजेश वर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि योग का शाब्दिक अर्थ है, जोड़ना। योग शरीर को जोड़ने के साथ साथ समाज को भी जोड़ने का काम करता है। श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूरे देश के लोगों को जोड़ने का काम किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 जून को योग दिवस मनाने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही है।
केशव ग्रीन सिटी में महिलाओं ने किया योग
शहर में बनी केशव ग्रीन सिटी में भी महिलाओं, व कालोनीवासियों ने भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए योगासन, प्राणायाम कर फिट रहने का मंत्र लिया। इसके अतिरिक्त जनपद में अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों तथा स्वयंसेवी संगठनों के लोगों द्वारा भी प्रमुख स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर के आसपास बने पार्कों में भी योगासन, सूर्य नमस्कार कर योग दिवस के मौके पर कोरोना को परास्त करने का संकल्प लिया।