सीतापुर। जनपद के बंद पड़े सभी सरकारी कार्यालयों का कल से खुलने का क्रम शुरू हो जाएगा। कोरोना आपदा के कारण लगभग दो माह से बन्द पड़े विभागीय कार्यालय को खोलने का निर्देश आज जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जारी कर दिया। इससे जिले में ठप पड़े विकास कार्यों को पुनः शुरू करने के साथ आम जनता को भी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये जनपद में सरकारी कार्यालयों को खोले जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये है। जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष को दिए निर्देश में कहा गया कि सभी 28 मई तक कार्यालय एवं सम्पूर्ण परिसर की समुचित साफ-सफाई व सेनेटाइज करा लें। प्राप्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये 29 मई शुक्रवार से कार्यालयों को नियमानुसार खोलने की व्यवस्था की जाये। प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष का दायित्व होगा कि कार्यालय कार्यावधि में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क का अनिवार्य प्रयोग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूर्ण ध्यान रखा जाये तथा प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल में यथासम्भव आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड कर उसका उपयोग करें।
मास्क का प्रयोग करें सभी जनपदवासी
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि जनपद की सभी बैंक शाखाओं एवं बीसी प्वाइंट पर धन निकासी करने वाले गरीबों एवं जरूरतमंदो को बैंकों के सहयोग में मास्क का निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद उद्योग बंधुओं की ओर से दस लाख मास्क का निःशुल्क वितरण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मास्क के प्रयोग से संक्रमण का खतरा काफी कम होता है। उन्होंने बताया कि मास्क का प्रयोग न करना दण्डनीय अपराध है, इसलिये मास्क का प्रयोग करके अपने मुंह को ढक कर रखे। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन न करने वालो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।