नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 398 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाने वाली दिल्ली की एक कंपनी और कुछ अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के अनुसार, आरोपित कंपनी जगत एग्रो कमोडिटीज प्रा. लि. और उसके निदेशक संतलाल अग्रवाल और सुधा पाहवा हैं। इनके अलावा दिल्ली, सोनीपत स्थित कुछ निजी कंपनियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर एसबीआई और पीएनबी को 398.35 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है।
सीबीआई के अनुसार, एसबीआई ने 328.92 करोड़ रुपये और पीएनबी ने 69.43 करोड़ रुपये के ऋण दिए थे। आरोपितों ने उच्च क्रेडिट सुविधा प्राप्त करने के लिए कंपनी की बढ़ी हुई वित्तीय जमा, खातों की धोखाधड़ी आदि की है। शिकायत के आधार पर जगत एग्रो कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड (बॉरोअर कंपनी) नई दिल्ली और संत लाल अग्रवाल, श्रीमती सुधा पाहवा (निदेशक) और अन्य आरोपितों के यहां तलाशी ली गई तो इनके यहां कई संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। मामले की जांच जारी है।