ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ के प्रमुख कॉमर्शियल हब में से एक कपूरथला बाजार को सी०बी०डी० (सेन्ट्रल बिजनेस डिस्टि्रक्ट) की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत मल्टीलेवल पाîकग व पिक टॉयलेट आदि का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही फुटपाथ से अवैध कब्जों को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए बैरियर फ्री पेवमेंट तैयार कराया जाएगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को कपूरथला मार्केट का निरीक्षण करके व्यापारियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इस सम्बंध में कार्यवाही के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों द्बारा मुख्यत: पाîकग, अवैध कब्जों व महिलाओं के लिए टॉयलेट न होने की समस्या का उल्लेख किया गया।
इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाîकग एरिया से हर प्रकार के अवैध अतिक्रमण/कब्जों को तुरंत हटाया जाए। इसके साथ ही मार्केट के लीज प्लान का परीक्षण करके अवैध कब्जेदारों को चिन्हित किया जाए तथा सम्बंधित के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए जगह खाली करायी जाए।
इस क्रम में उन्होंने प्रवर्तन के अधिकारियों को मार्केट के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ नोटिस जारी करके नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने अभियंताओं को निर्देशित किया कि मार्केट में मल्टीलेवल पाîकग व पिक टॉयलेट बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया जाए। इसके लिए मार्केट के पीछे स्थित पार्क में अंडरग्राउंड पाîकग विकसित किये जाने के विकल्प का भी परीक्षण करा लिया जाए। इसके अलावा उन्होंने फुटपाथ से अवैध कब्जों/ अतिक्रमण को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए बैरियर फ्री पेवमेंट विकसित करने के निर्देश दिये।
उपाध्यक्ष ने कहा कि कपूरथला में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए वन-वे ट्रैफिक एवं टाइम बेस्ड वेन्डिंग के विकल्पों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इस सम्बंध में उन्होंने आर्किटेक्ट रजनीश अग्रवाल को स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक करके कपूरथला बाजार को सी०बी०डी० की तर्ज पर विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता जाकिर अली व आर्किटेक्ट रजनीश अग्रवाल समेत व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चारबाग में फुटओवर ब्रिज पर लगेंगे लिफ्ट
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्टें लगायी जाएंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को वहां निरीक्षण करके सहायक अभियंता के०बी० गुप्ता को इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं। उपाध्यक्ष ने बताया कि फुटओवर ब्रिज पर ऊपर चढ़ने के लिए यात्रियों को रैम्प अथवा सीढ़ियों के रास्ते जाना पड़ता है। इसके चलते लोग फुटओवर ब्रिज का प्रयोग न करके ट्रैफिक के बीच सड़क पार करते हैं, जिससे हादसों का भी जोखिम रहता है। इसके दृष्टिगत फुटओवर ब्रिज के तीनों इंट्री-एक्जिट प्वाइंट्स पर लिफ्ट लगाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके लिए कंसल्टेंट के माध्यम से तीनों जगहों का परीक्षण कराया जाएगा। इसके अलावा फुटओवर ब्रिज के स्ट्रक्चर का राइट्स एजेंसी के माध्यम से थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा।