सुनील गावस्कर का बड़ा बयान – श्रीलंका या यूएई में कराया जा सकता है आईपीएल का आयोजन

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छोटे फॉर्मेट में आईपीएल का आयोजन श्रीलंका या यूएई में कराया जा सकता है। सुनील गावस्कर के मुताबिक आईपीएल का आयोजन किसी ऐसे देश में कराना ज्यादा सही रहेगा, जहां पर कोरोना के मामले काफी कम आए हों।

सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर सितंबर में श्रीलंका में आईपीएल का आयोजन कराया जाए तो शायद ये संभव हो सकता है। अगर आप विदेशों में खेलेंगे तो फिर घरेलू मैचों का भी कोई फैक्टर नहीं रहेगा। हर टीम 14 की बजाय 7 मैच खेले, इसी तरह ही आईपीएल का आयोजन संभव हो पाएगा। हम सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करा सकते हैं। लेकिन भारत में कराना संभव नहीं होगा, क्योंकि तब भारत में उस समय मॉनसून रहता है। शायद श्रीलंका या यूएई में इसका आयोजन हो सकता है।

वहीं सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि जिस तरह का बयान हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से आया है, उसे देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के चांसेस ज्यादा बढ़ गए हैं और अगर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होता है तो फिर आईपीएल के आयोजन की संभावना काफी कम हो जाएगी।

गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो भी कहा, उसे सुनने के बाद लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर खिलाड़ियों को 14 दिन पहले पहुंचना होगा, उन्हें क्वांरटाइन में रहना होगा और फिर प्रैक्टिस मैच होंगे। अगर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराती है तो फिर आईपीएल का आयोजन काफी मुश्किल हो जाएगा। अगर टी20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तभी उस विंडो पर आईपीएल कराया जा सकता है।

सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में भी काफी मुश्किलें आएंगी, क्योंकि टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगे और हर टीम में 15 खिलाड़ी और उनके सपोर्ट स्टॉफ और डॉक्टर्स भी रहेंगे। इसका आयोजन भी आसान नहीं होगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं हाल ही में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि वो इस साल आईपीएल कराने के लिए हर संभव विकल्प पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here