नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें दो बार विदेश यात्रा की अनुमति देते वक्त सिक्योरिटी के तौर पर 10-10 करोड़ रुपये जमा कराये गए थे। कोर्ट ने अब सिक्योरिटी के तौर पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा 20 करोड़ रुपये निकालने की अनुमति दे दी है। कार्ति ने टेनिस टूर्नामेंट के लिये दो हफ्तों के लिये लंदन जाने की अनुमति मांगी थी। इस पर कोर्ट ने पिछले 14 फरवरी को कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की इजाजत दे दी थी। साथ ही कोर्ट ने दस करोड़ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराये थे।
इससे पहले भी 7 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की अनुमति देते हुए सिक्योरिटी के तौर पर दस करोड़ रुपये जमा कराये थे। इस तरह कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की दो बार मिली अनुमति के समय कोर्ट ने दस-दस करोड़ रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा कराये थे। अब कोर्ट ने सिक्योरिटी के तौर पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा 20 करोड़ रुपये निकालने की अनुमति दे दी है। एयरसेल मैक्सिस डील मामले में ईडी और सीबीआई दोनों ने ही कार्ति और उसके पिता पी चिदंबरम के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है।