सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, अरुणाचल के तिरप में 6 उग्रवादी ढेर

तिरप। अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के खोंसा इलाके में सुरक्षाबलों ने 6 उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया। उग्रवादियों की 6 राइफल, कारतूस और दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं। असम राइफल्स का एक जवान भी जख्मी हो गया। उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा था।

दूसरी ओर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इदरीस भट था। वह 2018 में पाकिस्तान गया था। आतंकी एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनके पास दो एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद था।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जवानों को शनिवार तड़के नौगाम सेक्टर में संदिग्ध मूवमेंट दिखा, उसके बाद कार्रवाई की गई। आतंकी एलओसी पर लगी फेंसिंग काटने की कोशिश कर रहे थे। सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड पूरी तरह सक्रिय हैं, वहां 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं।

इस महीने 6 आतंकी मारे गए
सुरक्षाबलों ने इस महीने में अब तक 6 आतंकी मार गिराए हैं। इससे पहले पुलवामा जिले के गोसू इलाके में एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों ने आईएस के 1 आतंकी को ढेर किया था।

पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए

  • जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए।
  • कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here