सुल्तानपुर में सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर प्रधान पति की हत्या, भाई घायल

– घटना से गुस्साई भीड़ ने कई वाहन व दुकान को किया आग के हवाले
 
सुल्तानपुर। कुड़वार थाना के शादीपुर महारजगंज गांव में बुधवार को प्रधान पति एवं उनके भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल प्रधान पति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल भाई की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।
 
 इस घटना से पूरे गांव में तनावपूर्ण की स्थिति उत्पन्न हो गयी। गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपित की दुकान एवं कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया है। ऐ​हतियातन तौर पर गांव में भारी फोर्स को लगा दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि बुधवार को सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध करने पर प्रधान और उसके भाई को गोली मार दी। गोली लगने से प्रधानपति मोइनुद्दीन की मौके पर मौत हो गयी, जबकि भाई नूरुद्दीन को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वाहनों में तोड़फोड़ करके दुकान व वाहनों पर आग के हवाले कर दिया है। उपद्रव की सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वयं दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।


ग्रामीणों ने बताया पुलिस को बताया कि गोली मारने वाले बदमाशों और प्रधानपति में पुराना विवाद चल रहा था। इसी के चलते आज वारदात को अंजाम दिया गया है। एसपी ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मृतक के परिजनों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपितों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here