जोधपुर। कीमती धातुओं के भावों में घटत बढ़त जारी है। शनिवार इंटरनेशनल लेवल पर सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के भावों पर असर देखा गया। जोधपुर में सोना दो सौ रूपए टूटा है। जोकि लगातार उतार चढ़ाव बनाए हुए है।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 200 रुपए, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत 650 रुपए तक कम हुई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार कीमती धातुओं की कीमत में बदलाव का यह दौर अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जोधपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52 हजार 350 रुपए पर आ गई है।
जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 62 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।