कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए थे। कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्ट्रीय रायफल्स में कमांडिंग अफसर थे। मेजर अनुज सूद भी शहीद हुए। मंगलवार को कर्नल आशुतोष का जयपुर और मेजर सूद का पंचकूला में अंतिम संस्कार किया गया। यहां देश के जांबाज सपूतों की अंतिम विदाई की कुछ खास तस्वीरें।
जयपुर: कर्नल शर्मा को पत्नी पल्लवी और बड़े भाई पीयूष ने दी मुखाग्नि
पंचकूला: रिटायर्ड ब्रिगेडियर पिता ने सीने पर मेडल लगाकर मुखाग्नि दी
उधर, पंचकूला में मेजर अनुज सूद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद बेटे की चिता को उनके पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर सीके सूद ने मुखाग्नि दी। पिता ने सिविल ड्रेस में ही अपने सीने पर मेडल लगाकर बेटे को अंतिम विदाई दी। मंगलवार सुबह ही मेजर सूद की पार्थिव देह आर्मी हॉस्पिटल से उनके पंचकूला स्थित घर लाई गई। इस दौरान शहीद मेजर की पत्नी आकृति बिलख पड़ींं। वो काफी देर तक ताबूत में रखे पार्थिव शरीर को देखती रहीं। अनुज की मां का भी यही हाल था। शहीद मेजर की बहन हर्षिता भी सेना में कैप्टन हैं।