हज यात्रा व उमराह करवाने के नाम पर 21 लाख की ठगी

कोटा। एजीटीएफ कोटा व साइबर सेल पुलिस की टीम ने बड़ी कार्यवाही कर जिले के टॉप 10 में चयनित एवं 25 हजार के इनामी जमरूद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरूद्दीन पुत्र निजामुद्दीन (42) निवासी महावीर कॉलोनी नैनवा रोड थाना कोतवाली जिला बूंदी को उत्तर प्रदेश के बरेली से दस्तयाब किया है।

एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 28 अप्रैल 2019 को महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक कोटा निवासी अब्दुल फारूक द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उनकी ट्रैवल एजेंसी है जो हज व उमराह पर लोगों को भेजते हैं। हाजियों की देखभाल, उनके यात्रा में भोजन, ठहरने और वापसी तक का पूरा इंतजाम जमीरउद्दीन करता था।

साल 2019 की हज यात्रा के लिए उसने 6 जोड़ों के 12 लोगों को हज यात्रा कराने के नाम पर 21 लाख रुपए लिए और गबन कर लिया। रिपोर्ट पर थाना रेलवे कॉलोनी कोटा पर रिपोर्ट दर्ज की गई। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपों को जिला स्तरीय टॉप 10 वांटेड में शुमार कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

एसपी डॉ दुहन ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। साइबर सेल व मुखबिरी द्वारा आसूचना संकलन तथा तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी डॉ दुहन ने बताया कि आरोपी जमरूद्दीन को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया हैम इसके विरुद्ध कोटा शहर जिले के थाना कोतवाली, रेलवे कॉलोनी व थाना मकबरा, बारां जिले के थाना अंता, शाहपुर जिले के थाना जहाजपुर के पांच अपराधिक प्रकरण सहित बूंदी जिले के कोतवाली थाने के एनआई एक्ट के तहत भी आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारण्ट जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here