नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब दोनों टीमें विश्व कप मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं, तो पाकिस्तान ने भारत को हराया था।
यह जीत और भी खास थी क्योंकि यह पहली बार था जब पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ विश्व कप मैच जीता था। उस जीत से पहले, पाकिस्तान भारत के खिलाफ 13 मैचों में से 12 में (50 ओवरों और टी 20 विश्व कप दोनों मिलाकर) हारा था।
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज सोहैब मकसूद ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप मैचों में भारत से क्यों हारी।
क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम ने 35 वर्षीय सोहैब मकसूद के हवाले से कहा, विश्व कप मैचों में भारत के खिलाफ लगातार हार का कारण खुद पाकिस्तानी टीम रही है। हालांकि, हाल के दिनों में, हमारी टीम ने भारत-पाक मैचों को सामान्य रूप से लेना शुरू कर दिया है और इससे हमारे प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है।
मकसूद चोट के कारण पाकिस्तान की 2021 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह इस बार वापसी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, दो दशकों के पेशेवर करियर में कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच मेरी क्षमताओं को सही नहीं ठहराते हैं। मुझे चोटों के कारण कई बार राष्ट्रीय टीम से बाहर किया गया था। मैंने कई बार वापसी की और अभी भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें कि सोहैब मकसूद ने पाकिस्तान के लिए 29 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 781 और 273 रन बनाए हैं।