हमीरपुरः मंडी जाते समय नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारियों को अधमरा कर की लूटपाट

हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव के पास मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार दो गुड़ व्यापारी को अवैध असलहे की बट से पीट-पीटकर घायल करने के बाद करीब 3.47 लाख रुपये की नकदी लूटने के बाद ​फरार हो गए।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल व्यापारियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर एक घायल व्यापारी को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी मान सिंह (30) पुत्र राजबहादुर गल्ला मंडी राठ में कमीशन एजेंट के रूप में गुड़ का कारोबार करता है। ये आज सुबह अपने छोटे भाई भान सिंह (27) के साथ मोटरसाइकिल से अनाज मंडी में गुड़ खरीदने (गुड़ की डाक बोलने) जा रहा था। जैसे ही दोनों गुड़ व्यापारी मोटरसाइकिल से बिलरख मोड़ से पहले पहुंचे तो पहले से घात लगाये बैठे पांच नकाबपोश बदमाशों ने लाठी मारकर दोनों व्यापारियों को मोटरसाइकिल से नीचे जमीन पर गिरा दिया। जैसे ही जमीन पर दोनों जमीन पर गिरे तो बदमाश उनपर हमला बोल दिया और व्यापारियों के जेब से 3.47 लाख रुपये छीन लिये।
व्यापारियों ने लूट का विरोध किया तो अवैध असलहे की बटों से दोनों व्यापारियों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। इसी बीच सामने से एक ट्रैक्टर आता देख पांचों बदमाश मोटरसाइकिलों में सवार होकर मौके से भाग गये। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
घटना की सूचना राठ कोतवाली पुलिस को दी गयी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यापारियों को सरकारी अस्पताल (सीएचसी) में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक होने पर मान सिंह को डाक्टरों ने झांसी मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया है।
घायल व्यापारी ने बताया कि वह आज गुड़ खरीदने मंडी जा रहे थे तभी नकाबपोशों ने हमला कर लाखों की नकदी लूट ली। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों की तलाश में छापेमारी करायी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here