‘बिग बॉस 11’ फेेम और हरियाणा की जान सपना चौधरी आज एक जाना माना नाम है। स्टेज शो से अपने डांस करियर की शुरुआत करने वाली सपना आज बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं। वह एक्टिंग और डांस के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़ी सुपरस्टार के कम नहीं हैं। सपना का कोई भी वीडियो और तस्वीर सामने आते ही वायरल हो जाता है।
बीते साल मां बनने के बाद अब सपना एक बार फिर से उसी जोश के साथ नरज आ रही हैं। उनके एक के बाद एक नए म्यूजिक वीडियोज रिलीज हो रहे हैं। इसी बीच सपना चौधरी का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में एक विंटेज कार नजर आ रही है। वहीं बैकग्राउंड में इग्लिश गाना चल रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी का स्वैग देखते ही बन रहा है। सपना ने इस दौरान व्हाइट टॉप के साथ सिल्वर कलर की शिमरी स्कर्ट पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप किया है।
साथ ही अपने बालों को हाई पोनी के साथ कॉम्पलीमेंट भी किया है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही सपना ने बेहद ही खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘दूरी बना कर रखें…।’ बता दें कि हाल ही सपना ने इसी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘चिंगारी को हवा देने की आदत नहीं हमारी पर हक की बात पर आग लगाने का दम रखते हैं…।’
इस वीडियो के अलावा सपना चौधरी ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह साड़ी में नजर आ रही हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि सपना ने मेंहदी ग्रीन कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर का ब्लाउज कैरी किया हुआ है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को सिंपल स्टाइल के साथ बनाया है। इस फेटो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, ‘सफल होना है क्योंकि मुझे महंगी चीजें पसंद हैं।’ अबतक इन फोटोज को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं।