हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्‍स 20 अंक उछला

नई दिल्‍ली। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सप्‍ताह के अंतिम करोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार में दिग्गज शेयरों का प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है। सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में करोबार कर रहे हैं।

कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचें (बीएसई) का सेंसेक्‍स 20.25 अंक और 0.059 फीसदी की तेजी के साथ 34,228.30 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 22.90 अंक और 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 10,114.55 के स्‍तर पर ट्रेंड करता दिखा।

कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, आरआईएल, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं। वहीं, इंफोसिस, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स हैं।

निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 हरे निशान में हैं। आईटी को छोड़कर सभी प्रमुख इंडेक्स में तेजी है, जबकि बेंक और फाइनेंशियल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। इसके अलावा मेटल और रियल्टी में भी एक फीसदी से ज्यादा तेजी है, जबकि फार्मा और एफएमसीजी भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस में खराब रोजगार के आंकड़ों से डाउ जोंस करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था, जबकि प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रह। है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here