हल्की बारिश से चली ठंडी हवाएं, गर्मी से मिली कुछ राहत

कानपुर। बीते कई दिनों से लू के थपेड़े लोगों को हलाकान कर रहे थे और इस लॉकडाउन में दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो जाते थे, लेकिन शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। सुबह हुई हल्की बारिश से ठंडी हवाएं चली और सुबह से चलने वाली लू से लोगों को सुकून मिल सका, हालांकि दोपहर होते-होते मौसम में फिर बदलाव आया और तेज धूप निकल आयी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक-दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
गर्मी के महीने अप्रैल और मई में इस वर्ष बराबर मौसम का बदलाव देखा गया, जिससे एक तरफ किसान अपनी फसलों को लेकर जद्दोजहद करते देखे गये तो वहीं दूसरी तरफ नौतपा लगते ही सूर्यदेव आग उगलने लगे। नौतपा में भीषण लू से लोग हलाकान होने लगे और रही सही कसर बिजली की कटौती पूरी कर देती है। भीषण गर्मी से कानपुर परिक्षेत्र में निम्नवायुदाब का क्षेत्र बन गया और स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश हो गयी।
इस हल्की बारिश से सुबह का मौसम काफी हद तक बदल गया, पर दोपहर होते-होते धूप फिर बढ़ गयी। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा आज काफी हद तक राहत लोगों को मिल सकी। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने बताया कि कम वायुदाब का क्षेत्र बन गया है और स्थानीय स्तर पर अभी दो दिनों तक बूंदाबांदी होती रहेगी। इसके बाद फिर मौसम पहले की भांति सामान्य हो जाएगा और गर्मी तेजी से बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here