भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे में 50वां शतक लगाकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कीवी टीम को भले ही सेमीफाइनल मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा लेकिन केन विलियमसन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि कोहली दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। विराट कोहली ने 113 गेंद पर 117 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 50वां शतक है और अब वो वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके 49 शतक थे। खास बात ये है कि विराट कोहली ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा तो उस वक्त सचिन तेंदुलकर मैदान में मौजूद थे और उन्होंने विराट कोहली को गले लगाकर इसकी बधाई दी।
विराट कोहली को लेकर केन विलियमसन ने दी प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली को लेकर जब केन विलियमसन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से ये काफी स्पेशल है। अगर आप 50 मैच खेलते हैं तो कुछ लोग इसे काफी अच्छा कहेंगे लेकिन 50 शतक लगाना, इसे बताने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। वो अपनी टीम को जीत दिलाते हैं और आगे लेकर जाते हैं। मेरे हिसाब से वो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो लगातार बेहतर होते जा रहे हैं जो विरोधी टीमों के लिए एक चिंता का विषय है। हालांकि आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकते हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।