नई दिल्ली। फेमस टीवी एक्टर अनुपम श्याम इस वक्त ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। अनुपम मुंबई के गोरेगांव इलाके स्थित लाइफलाइन अस्पताल में एडमिट हैं। किडनी में समस्या के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां फिलहाल वो आईसीयू में एडमिट हैं।
अनुपम किडनी के समस्या से करीब 6 महीने से जूझ रहे थे, लेकिन बीती रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया। अनुपम के ऊपर इस वक्त दोहरी मार पड़ रही है, बुरी खबर ये भी है कि अपना इलाज करवाने के लिए अब एक्टर के पास पैसे नहीं हैं। इस बात की जानकारी एक्टर के भाई अनुराग ओझा ने दी है, साथ ही लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में अनुराग ने कहा, ‘पिछले 6 महीने से उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही थी। उनकी किडनी में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद हिंदूजा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, वहां उनका इलाज करीब डेढ़ महीने चला, उनकी तबीयत ठीक भी हो रही थी लेकिन फिर डॉक्टर्स ने उन्हें हर थोड़े दिन बाद डायलेसिस करवाने की सलाह दी। तब उन्होंने आयुर्वेदिक इलाज करवाने के बारे में सोचा क्योंकि डायलेसिस बहुत महंगा पड़ रहा था। लेकिन ये इलाज काम नहीं आया बिना डायलेसिस के उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके सीने में पानी भर गया, जिसके बाद उनका डायलेसिस शुरू किया गया, फिर उन्हें थोड़ा आराम मिला’।
‘कल मलाड हॉस्पिटल में उनका डायलेसिस करवाया जिसके बाद वो बेहोश हो गए, फिर हम उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में ले गए जहां उन्हें आईसीयू में एडमिट कर दिया गया। लेकिन वो बहुत महंगा है और हमारे पास उतने पैसे नहीं हैं इस हॉस्पिटल में उनका इलाज करवा सकें। उन्होंने अब तक जितनी भी कमाया वो अभी तक उनके इलाज में खर्च हो गए। हमें अब पैसों की बहुत जरूरत है। मैं आप सबसे रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज़ हमारी मदद करें’।