होली के अवसर पर अखिलेश-शिवपाल की राहे हुए अलग, ये रहा सबूत

लखनऊ। बीते कुछ महीनों से अखिलेश और शिवपाल के एक होने की खबर जोर पकड़ती रही है। हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। दोनों के बीच चली आ रही खटास कम होने का नाम नहीं ले रही है।

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में कहा जा रहा था कि शायद शिवपाल और अखिलेश एक हो जायेगे लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है।

इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने कई मौकों पर सपा के साथ गठबंधन करने की बात कही थी लेकिन अभी तक सपा से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

हालांकि उम्मीद थी कि होले के मौके पर कुछ हालात बदलेंगे लेकिन सैफई में दो खेमों में बटती नजर आई है। दरअसल यहां पर होली के अवसर पर सैफई में अखिलेश और शिवपाल का अलग-अलग मंच सजा नजर आया है।

मुलायम दोनों खेमों से गायब नजर आये हैं। पहले खेमे में शिवपाल यादव अपने समर्थकों के साथ होली मनाते नजर आये तो दूसरी ओर अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव और परिवार के तमाम छोटे-बड़े राजनीतिक, गैर राजनीतिक सदस्य एक मंच पर नजर आये हैं।

इस बार होली पर मुलायम की गैर मौजूदगी में अखिलेश और शिवपाल की राहे भी अलग होती नजर आ रही है। बता दें कि रंग के पर्व होली के मौके पर मुलायम कुनबा एक साथ नजर आता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।

अखिलेश, रामगोपाल, धर्मेद्र, तेजप्रताप, अक्षय, अभिषेक, अनुराग और कार्तिकेय दिखाई दिये वहीं शिवपाल अपने बेटे आदित्य समर्थकों क साथ एसएस मेमोरियल में मौजूद थे।

अब ये देखना रोचक होगा कि क्या शिवपाल यादव और अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं या नहीं। जानकारों की माने अगर एक साथ नहीं आते हैं तो दोनों का नुकसान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here