लखनऊ। उत्तर प्रदेश को 9 मेडिकल कॉलेज 30 जुलाई को मिलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर जिले से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे, इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में अब मिर्जापुर और प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज का नामकरण भी हो गया है।
मां विंध्यवासिनी के नाम पर मेडिकल कॉलेज
मिर्जापुर में बनने वाला नया मेडिकल कॉलेज मां विंध्यवासिनी के नाम पर रखा गया है। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी का एक मंदिर भी है, जो गंगा नदी के किनारे मिर्जापुर से 8 किलोमीटर की दूरी पर विंध्यांचल में स्थित है। गाजीपुर में बनने वाला नया मेडिकल कॉलेज महर्षि विश्वामित्र के नाम पर होगा।
अपना दल के संस्थापक का भी नाम
अपना दल(एस) के संस्थापक सोनेलाल पटेल के नाम पर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज होगा। उनकी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मांग स्वीकार कर ली गई है। बता दें कि प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद एमबीबीएस की सीटों में भी बढ़ोतरी होगी। यहां नया सत्र वर्ष 2021 से शुरू हो जाएगा।