गोंडा। अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार की देर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान सात अंतर्जनपदीय मूर्ति चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा खोडारे थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर से मां जानकी की मूर्ति के चोरी की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मूर्ति की कीमत 5 से 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये अंतर्जनपदीय मूर्ति चोर गिरोह जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के सतनामी मंदिर में चोरी करने जा रहे थे। पुलिस ने इन सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से करोड़ों रुपए के अष्टधातु की मूर्ति, तीन अवैध अवैध असलहे व बोलेरो गाड़ी बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
इस गिरोह के निशाने पर जनपद के कर्नलगंज सहित कई अन्य मंदिर थे। इन अभियुक्तों में करिया सिंह, रोहित सिंह, सोनौली मोहम्मदपुर व राजकुमार बेशन पुरवा थाना उमरी बेगमगंज मोहम्मद तालिब सकरोरा मोहम्मद जावेद भैरवनाथ पुरवा कोतवाली कर्नलगंज अजितेश कुमार व दीप चंद्र गौड़ सराय गौरा महाराजगंज जनपद जौनपुर शामिल हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि स्वाट टीम व नगर कोतवाली की संयुक्त टीम ने बोलेरो गाड़ी रोककर तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर अवैध असलहे बरामद किया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि वे सभी एक डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए धानेपुर के सतनामी मंदिर जा रहे थे। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि इन्होंने गोण्डा के खोडारे क्षेत्र भी अष्टधातु की मूर्ति चोरी की थी।
एएसपी के बताया कि गोण्डा के करनैलगंज के रहने वाले सोनार जावेद के पास पुलिस ने मूर्ति बरामद की गई है। सोनार जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर अंतर्जनपदीय है। इनके निशाने पर जनपद के दो मंदिरों सहित सिद्धार्थनगर नगर जनपद का एक मंदिर था।
Advertisement