श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा के गथ मोहल्ला इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। ऑपरेशन अंतिम चारण में है। बार-बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिए जाने के बाद भी आतंकवादियों ने गोलीबारी जारी रखी।
यही नहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों को हथियार डालने को मनाने के लिए मुठभेड़ स्थल पर उनके परिजनों को भी बुलाया था परंतु वे भी उन्हें मनाने में नाकामयाब रहे। आतंकी जिस मकान में छिपे हुए हैं उसे आइईडी से ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही यह ऑपरेशन समाप्त कर दिया जाएगा।
इसी बीच पुलिस ने दावा किया है कि गथ मोहल्ला में छिपे ये तीन आतंकी गत वीरवार को नौगाम श्रीनगर में भाजपा नेता के घर पर हुए आतंकी हमले में शामिल थे। इस बात की उन्हें पक्की जानकारी मिली है। जिस मकान में ये आतंकी छिपे हुए हैं वह अच्छी तरह से बना हुआ है, यही वजह है कि उन्होंने आतंकियों को वहां से निकालने के लिए आइईडी का सहारा लेने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि गत वीरवार को बुर्का पहनकर महिला के वेश में आए चार आतंकियोंं ने श्रीनगर के नौगाम में भाजपा नेता अनवर खान के घर का दरवाजा खुलवाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। इस हमले में भाजपा नेता के मकान पर तैनात एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। अन्य सुरक्षाकर्मियों की त्वरित जवाबी कार्रवाई के बाद पर आतंकी भाग निकले।
इस दौरान वह शहीद पुलिसकर्मी की राइफल भी अपने साथ ले गए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन समाप्त होने के बाद शहीद पुलिसकर्मी से छिनी गई राइफल भी बरामद कर ली जाएगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें आज तड़के ही यह जानकारी मिली कि काकापोरा के गथ मोहल्ला में कुछ आतंकवादी देखे गए हैं। एसओजी, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और घेराबंदी शुरू कर दी। वहीं आतंकवादियों ने जब सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने छिपे हुए आतंकवादियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने बात न मान गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा।