अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी के मालिक हिरेन की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर ‘चुप्पी’

ठाणे। रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक बिजेनसमैन मनसुख हिरेन के पार्थिव शरीर की ऑटोप्सी यहां शनिवार को तड़के पूरी कर ली गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हिरेन की मौत के बाद उनके शव को कीचड़ से बाहर निकाला गया था। पुलिस उपायुक्त (जोन-1) अविनाश अम्बुरे ने कहा कि चार सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा की गई इस ऑटोप्सी के निष्कर्ष पर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है, जबकि उनके विसरा को फॉरेन्सिक जांच के लिए संरक्षित रखा गया है।

हिरेन उस वक्त सुर्खियों में आए, जब 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर उनकी चुराई गई स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हिरेन की मौत होने की खबर आई।

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हिरेन के परिवार को उनका शव दोपहर के आसपास सौंप दिया जाएगा। यह मामला इस वक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के जिम्मे है। हिरेन के घर बाहर एसआरपीएफ की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here