अकबरूद्दीन का पीएम पर आपत्तिजनक बयानः बोले, चाय वाले, हमें मत छेड़….

हैदराबाद। हाल में हो रहे विधानसभा चुनावों में नेता एक दूसरे के विरूद्व जमकर आरोप प्रत्यारोपण और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने से नहीं चूक रहे है। विपक्षी पार्टियों के साथ सत्ता पक्ष के लोग भी लगातार इस तरह की बयानबाजी कर रहे है। उल्लेखनीय है कितेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसी कड़ी में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक और पार्टी प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। अकबरुद्दीन ने कहा कि चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप (मवाद) निकलने लगेगी, खून निकलने लगेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। भाजपा के यूपी सीएम हैदराबाद में टपक गए।

ओवैसी ने योगी पर करारा हमला करते हुए कहा कि बेचारे यूपी सीएम कह रहे हैं कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो ओवैसी को भगा देंगे, जिस तरह निजाम को भगाए थे। मैं इनको पूछ रहा हूं, ये भगाने की बात आप कब से कर रहे हो? ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है? क्या बीजेपी के खिलाफ बोलना, मोदी के खिलाफ बोलना, उसकी पॉलिटिक्स की आलोचना करना, आरएसएस के खिलाफ बोलना, योगी पर बोलना तो क्या मुल्क से भगा देंगे? आप तारीख तो जानते नहीं, इतिहास में जीरो हैं आप। अगर पढऩा नहीं आता तो पढऩे वाले से पूछो। अगर पढ़ते तो मालूम चलता कि निजाम हैदराबाद छोडक़र नहीं गए, उनको राजप्रमुख बनाया गया था। चीन से जंग हुई तो यही निजाम ने अपना सोना बेच दिया। योगी के लोकसभा क्षेत्र में हर साल 150 बच्चे इनसेफेलाइटिस से मरते हैं। गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सीजन नहीं है। तुम्हें वहां की फिक्र नहीं, तुम यहां आ रहे हो।

ओवैसी ने कहा कि यहां आकर नफरत की दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रहे हो। गौरतलब है कि इन दिनों योगी आदित्यनाथ और असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग चल रही है। तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ओवैसी को तेलंगाना छोडक़र वैसे ही भागना पड़ेगा, जैसे निजाम हैदराबाद छोडक़र भागे थे। यूपी के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी का यह बयान सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here