अक्षय कुमार की बेल बॉटम’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘बेल बॉटम’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जो रिलीज हुई है। फैंस लंबे समय से पड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अक्षय कुमार की इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी थीं।

Advertisement
कोरोना के चलते बंद है सिनेमा

कोरोना के चलते सिनेमा लंबे समय से बंद हैं और बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्मों को लेकर ओटीटी का रुख कर चुके हैं। लेकिन ऐसे में अक्षय कुमार पहले वह बॉलीवुड स्टार हैं। जिन्होंने सिनेमाघरों में अपनी फिल्म रिलीज की है। देश में कई जगह अभी भी थिएटर्स बंद हैं। ऐसे में अक्षय और फिल्म मेकर्स ने एक बड़ा दांव खेला है। इस बड़े दांव के साथ बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ ने अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम की रिलीज के साथ टिकट खिड़की की हलचल को फिर से शुरू कर दिया है।

 

पहले दिन की कमाई

‘बेल बॉटम में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता ,हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन की एक्टिंग भी जबरदस्त हैं। ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के ओपनिंग नंबरों पर विचार कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि ओपनिंग डे कलेक्शन 5 करोड़ रुपये होगा। अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपये कमाए थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म ने 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपये कमाए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here