अखिलेश का तो पूरा खानदान पैदल हो गया है, उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए…

गाजीपुर। गाजीपुर पहुंचे यूपी के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने विपक्ष पर हमला बोला। सपा-प्रसपा के गठबंधन पर उपेंद्र तिवारी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी विपक्षियों ने महाठगबंधन बनाया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जनता पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों से संतुष्ट है। जब बीजेपी की यात्रा निकलेगी तो विपक्षियों की यात्राएं खत्म हो जाएंगी। मंत्री अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता अभियान में शिरकत करने पहुंचे थे।

अपने बयान पर अखिलेश को घेरा

अपने डीजल पेट्रोल को लेकर दिए बयान में शनिवार को उपेंद्र नाथ तिवारी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उनका तो पूरा खानदान पैदल हो गया है। पूरा विपक्ष पैदल हो गया है। अखिलेश यादव को पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कोरोना की वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताई, लेकिन उनके पूरे परिवार ने वैक्सीन लगवाई।

हिंदुस्तान की 100 करोड़ जनता ने वैक्सीनेशन करा लिया है। 30 करोड़ जो बाकी है वह भी आने वाले समय में लगवा लेंगे। उनको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। देश की जनता को उन्होंने गुमराह किया है।

24 विपक्षी दलों ने महाठगबंधन किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 24 विपक्षी दलों ने महाठगबंधन बनाया था, लेकिन जनता प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों और नीतियों पर विश्वास रखती है। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि जनता पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट है।

उन्होंने दावा किया कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। तमाम राजनैतिक दलों की ओर से निकाली जा रही यात्राओं पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की यात्रा निकलेगी तो सभी विपक्षियों की यात्राएं खत्म हो जाएगी। राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here