अखिलेश बोले- इतनी बड़ी भाजपा, अध्यक्ष नहीं चुन पा रही: शाह का जवाब…

लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर तंज कसा।

Advertisement

अखिलेश ने कहा- भाजपा में एक मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा है। जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वह यह नहीं तय कर पा रही कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा।

इस पर गृह मंत्री अमित शाह अपनी सीट से उठे और हंसते हुए कहा- सामने जितनी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ 5 लोगों को चुनना है, परिवार को। हमारे यहां करोड़ों लोग हैं। समय तो लगेगा ही।

अखिलेश जी ने यह बात हंसते हुए कही, इस वजह से मैं भी हंसते हुए कह रहा हूं। आपके (अखिलेश के) यहां जरा भी देर नहीं लगेगी। मैं कहता हूं आप 25 साल तक अध्यक्ष हो.. जाओ..।

इसके बाद अखिलेश ने हंसते हुए फिर कहा- अभी जो यात्रा हुई है नागपुर की और गुपचुप जो सोशल मीडिया पर चल रही है। वह 75 साल के एक्सटेंशन की यात्रा तो नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर गए थे। अखिलेश का इशारा इसी दौरे को लेकर था।

पार्टी अध्यक्ष के मुद्दे पर अखिलेश और अमित शाह के हंसी-मजाक में चर्चा हुई।

पार्टी अध्यक्ष के मुद्दे पर अखिलेश और अमित शाह के हंसी-मजाक में चर्चा हुई।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अखिलेश यादव को निर्देश देते हुए।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अखिलेश यादव को निर्देश देते हुए।

बिरला बोले- अखिलेश जी, वक्‍फ के मुद्दे पर भी आ जाओ

संसद में अखिलेश यादव अपनी बात रखते कभी महाकुंभ तो कभी नोटबंदी पर बोलने लगे। इसके बाद महंगाई, गंगा सफाई और किसानों की समस्याएं बताने लगे। उन्हें इन मुद्दों पर बोलते-बोलते 5 मिनट हो गया, तभी स्‍पीकर ओम बिरला को टोकना पड़ा। कहा- ‘अखिलेश जी, वक्‍फ के मुद्दे पर भी आ जाओ।’

वक्फ संशोधन विधेयक पर JDU ने केंद्र सरकार को समर्थन दिया है।

वक्फ संशोधन विधेयक पर JDU ने केंद्र सरकार को समर्थन दिया है।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन बोले- पिछलग्गू पार्टी के नेता का बयान वायरल

JDU सांसद और केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा- ये नैरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये बिल मुसलमान विरोधी है। ये बिल कहीं से मुसलमान विरोधी नहीं है।

उन्होंने कहा- कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी के नेता का बयान वायरल हो रहा है, जिन्होंने कहा था- पटना का चौराहा पूरा वक्फ ने कब्जा कर रखा है, कड़ा कानून बनना चाहिए। किरण रिजिजू का धन्यवाद कि देश की संसद, सुप्रीम कोर्ट को वक्फ की संपत्ति बनने से बचा लिया।

श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना (UBT) की तरफ देखा, सभापति बोले- यहां देखिए

श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट से सांसद हैं।

श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट से सांसद हैं।

शिवसेना सांसद (एकनाथ) श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा- 370, ट्रिपल तलाक, CAA और आज गरीब मुस्लिमों के उद्धार के लिए वक्फ बिल लाया गया है। आज आपने अरविंद सावंत जी हरी ड्रेस वक्फ बिल के लिए पहनी है क्या? इनसे प्रश्न पूछना है कि अंतरआत्मा से पूछो कि बाला साहेब होते तो ये क्या ये भाषण दे पाते यहां पर?

इस दौरान उन्होंने शिवसेना (UBT) के सांसदों की ओर देखा। इस पर सभापति ने श्रीकांत एकनाथ शिंदे से कहा कि सामने की ओर देखकर बोलिए…

भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा इसी महीने

भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी महीने मिले की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे के बाद चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक 30 मार्च को मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात में नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई है।

मोदी के नागपुर से लौटने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से राज्यों के संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने नड्‌डा और बीएल संतोष से कहा- इसी महीने भाजपा अध्यक्ष का चुनाव पूरा करें। भाजपा ने अब तक 13 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में चुनाव पूरे करने जरूरी हैं।

सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत बाकी बचे अधिकांश राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। यानी 50 प्रतिशत राज्यों के चुनाव पूरा होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here