अखिलेश बोले- देश का कानून बुलडोजर रोकेगा, टेेम्परेरी नौकरी लाकर फौज का सम्मान घटा रहे

कन्नौज। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कन्नौज पहुंचे। अखिलेश यादव सपा नेता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर आए थे। यहां पर वह पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकारों ने जब अखिलेश यादव से आजम खान के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कौन सा बयान मुझे तो नहीं पता, आपको पता हो तो बताओ, कि कौन सा बयान दिया था।

उन्हें बताया गया कि आजम खान बोले थे कि मुझे औरंगजेब वाला शासन लौटा दीजिए। वह ही अच्छा था। इस पर उन्होंने कहा कि ये आप कुछ और बोल रहे हैं। अपना चैनल चलाने के लिए ऐसा कुछ भी आप मत बोले, मुझे पता है कि आप क्या चैनल चलाना चाहते हैं।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सौरिख कस्बे के सपा के जिला महासचिव राम प्रकाश शाक्य के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर आए थे। जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की और रामप्रकाश का करके निधन को सपा के लिए एक बड़ा झटका बताया। रामप्रकाश शाक्य के परिवार से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव मीडिया के सामने आए। जहां उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरा।

युवाओं के सपने पर आघात अग्निपथ योजना

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध न केवल नौजवान कर रहे हैं। बल्कि बड़े पैमाने पर पूरे देश के अंदर विरोध हो रहा है। फौज को इस तरीके से आउटसोर्स करना फौज में लोग देश की सेवा के लिए आते हैं। हमारे गरीब किसान के बेटों का यह सपना होता है कि वह फौज में जाकर के देश की सेवा करें। देश की सीमाओं को सुरक्षित करें। उनका सपना इस सरकार ने तोड़ दिया।

युवा देश सेवा के लिए रात दिन मेहनत करते हैं। सड़कों पर दौड़ते हैं‚ खेतों में दौड़ते हैं‚ प्रैक्टिस करते हैंं‚ तैयारी करते हैं‚ सालों–साल तैयारी करते हैं। उनके अंदर जो जज्बा है‚ वह इस बात का है कि हरी बर्दी उनको फौज की पहनने को मिल जाए और जीवन भर वह भारत और देश की सेवा कर सके।

शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते अखिलेश यादव।
शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते अखिलेश यादव।

रिफॉर्म के नाम पर बीजेपी सरकार सिर्फ धोखा करती

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार योजना के रिफॉर्म के नाम पर सिर्फ धोखा करती है। अगर पुराने रिकार्ड देखे जाए तो इन्होंने नोटबंदी के समय क्या किया। नोटबंदी के समय कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। काला धन वापस आ जाएगा। जीएसटी को लेकर जो रिफॉर्म की बात की गयी उसका क्या हुआ।

डिजिटल इंडिया का क्या हुआ। आज तक जो भी रिफॉर्म किए हैं क्या वह सच्चाई में रिफॉर्म दिख रहे हैं। इसी तरह से अग्निपथ योजना भी युवाओं को धोखा देने वाला फैसला है। हमारे नौजवानों का सपना है कि वह फौज में भर्ती हो और देश की सेवा करें। समाजवादी इस बात का विरोध करती है।

घर के बाहर लगी भीड़।
घर के बाहर लगी भीड़।

हर साल सेना का बजट कम कर रही बीजेपी सरकार

मैं खुद मिडिल स्कूल में पढ़ा हूं और आज मिडिल स्कूल में पढ़े हुए नौजवान आज देश के बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं और हो सकता है। छिबरामऊ में भी ऐसे मिल जायेंगे जो मिडिल स्कूल से पढ़े होंगे बड़ी पोस्ट पर रहे होंगे। न केवल यहां पर बल्कि देश में जितने भी मिडिल स्कूल बने हैं उन्हीं स्कूलों में से एक स्कूल में मैं पढ़ा हूं। मैं समझ सकता हूं कि फौज का जज्बा क्या होता है। फौज में जाने का मतलब क्या होता है।

मैं उन बच्चों के साथ पढ़ा हूं जो कभी जेसीओ ने उनके पिता जी‚ मेजर थे‚ सिपाही थे। और उनका सपना था देश की सेवा का। यह सरकार जो फैसला ले लिया आउटसोर्स करने का। अगर केंद्र सरकार के पास बजट कम है तो वह उद्योग पतियों पर टैक्स लगाए। स्वच्छ भारत मिशन के लिए केंद्र सरकार ने सेस लगाया तो सेना के लिए भी ऐसा कर सकते हैं।

बीजेपी अब ला रही है नो रैंक-नो पेंशन

उन्होंने कहा कि भाजपा पर सैनिकों ने भरोसा किया। वन रैंक-वन पेंशन का सैनिकों ने समर्थन किया। लेकिन अब भाजपा नो रैंक-नो पेंशन योजना लेकर आ रही है। भाजपा जिन उद्योगपतियों को आगे कर की वह अग्निवीरों को नौकरी देंगे। पहले जो रिटायर्ड फौजी हैं उन्हें समायोजित करें जिससे कि लोगों को यकीन हो और दिखाई भी पड़े कि जो कह रहे हैं वह हो रहा है।

औरंगजेब के बयान पर बोले, मुझे तो नहीं पता

यह मुझे नही पता कि किसने कहा है और किसके बारे में कह रहे हो‚ अब बताइये किसने कहा है यह आप कुछ और कह रहे है। भाई अपने चैनल चलाने के लिए ऐसा मत बोलो मै जानता हूं। क्या चैनल चलाना चाहते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here