अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष, कहा, भाजपा की खुल गयी है कलई

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे राहत पैकेज और पीएम द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दी गयी सलाह पर कटाक्ष किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार अमीरों के साथ है, मजदूर, किसान गरीब के खिलाफ है।
शुक्रवार को पूर्वांह्न अखिलेश यादव ने दो ट्वीट किये। एक में उन्होंने लिखा “श्रमिकों को काम पर लाने के लिए तो सरकार उद्योगपतियों को पास दे रही है, पर घर लौट रहे उन बेबस मज़दूरों के लिए कोई इंतज़ाम नहीं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे मरने पर मजबूर हैं। अब सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है और मज़दूर, किसान, ग़रीब के ख़िलाफ़ है। भाजपा की कलई खुल गई है।
दूसरे ट्वीट में व्यंगात्मक लहजे में विद्यार्थी और अध्यापक के बातचीत के लहजे में लिखते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा “विद्यार्थी:’क़र्ज़’ का अर्थ क्या होता है? अध्यापक:जो दूसरे से अपना काम चलाने के लिए लिया जाए। विद्यार्थी:और ‘आत्मनिर्भर’ का अर्थ? अध्यापक:अपना काम चलाने के लिए ख़ुद पर निर्भर होना। विद्यार्थी:क्या क़र्ज़ व आत्मनिर्भर पर्यायवाची हैं? अध्यापक:?? अभी दिल्ली से पूछकर बताता हूँ!
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here