नई दिल्ली। आइपीएल 2022 में यलो आर्मी की कप्तानी करते हुए अब महेंद्र सिंह धौनी नजर नहीं आएंगे। आइपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक पहले यानी 24 मार्च 2022 को धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी और इस तरह से कप्तानी के एक युग का अंत हो गया। धौनी आइपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे और उनकी अगुआई में सीएसके ने चार बार खिताब जीता था।
धौनी ने साल 2008 से लेकर 2021 के बीच यानी 12 सीजन में इस टीम की कप्तानी की थी। इस बीच में सीएसके को साल 2016 और 2017 में बैन कर दिया गया था तब धौनी दूसरी टीम की तरफ से खेले थे।
12 सीजन में धौनी की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धौनी ने साल 2008 में पहली बार सीएसके टीम की कमान संभाली थी और इस सीजन में ये टीम उप-विजेता रही थी। इसके ठीक बाद यानी साल 2009 में ये टीम सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई और एक बार फिर से इस टीम को मायूस होना पड़ा, लेकिन अगले साल यानी साल 2010 में धौनी की कप्तानी में सीएसके ने पहली बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनी। साल 2011 में एक बार फिर से सीएसके चैंपियन की तरह से खेली और लगातार इस साल यानी दूसरी बार खिताब जीतने का गौरव हासिल किया।
धौनी की कप्तानी में सीएसके का कारवां बढ़ता रहा और साल 2012 में ये टीम अपने खिताब को बरकरार नहीं रख पाई और उसे फिर से उप-विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा जबकि साल 2013 में भी टीम के साथ ऐसा ही हुआ। 2014 में ये टीम प्लेआफ तक ही पहुंच पाई तो वहीं साल 2015 में फिर से उप-विजेता रही।
2016 और 2017 में इस टीम को बैन कर दिया गया था, लेकिन साल 2018 में टीम की जैसे ही वापसी हुई धौनी ने फिर से टीम को साल 2018 में चैंपियन बना दिया। 2019 में ये टीम उप-विजेता रही तो वहीं साल 2020 में ये टीम पहली बार प्लेआफ तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन साल 2021 में चैंपियन बनकर इस टीम ने फिर से खुद को साबित कर दिया। धौनी की कप्तानी में सीएसके 12 सीजन में सिर्फ एक बार ही प्लेआफ तक नहीं पहुंच पाई तो वहीं चार बार चैंपियन बनी तो वहीं पांच बार उप-विजेता रही।
सीएसके का धौनी की कप्तानी में हर साल प्रदर्शन-
2008- रनर अप
2009- सेमीफाइनल
2010- चैंपियन
2011- चैंपियन
2012- रनर अप
2013- रनर अप
2014- प्लेआफ
2015- रनर अप
2016- बैन
2017- बैन
2018- चैंपियन
2019- रनर अप
2020- लीग स्टेज
2021- चैंपियन