अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते हैं तो उन्हें बेंत से मारिये : गिरिराज सिंह

बेगुसराय। भारतीय जनता पार्टी के बेगुसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल गिरिराज सिंह बेगुसराय के खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता तो उसे बेंत से मारिए।यही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं धरते हैं।

केंद्रीय मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं।सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ…. इन सभी का काम है जनता की सेवा करना है।अगर ये लोग आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए।’

उधर, उनके बयान को लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। आरजेडी की ओर से कहा गया कि यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है? आरजेडी ने अपने ट्वीट कहा है, ‘एक तरफ नीतीश कुमार जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे।’

आरजेडी ने कहा कि ‘नौकरी नहीं लेने देंगे! दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बांस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या #महाजंगलराज चल रहा है?’

बता दें कि, बेगूसराय में एक सभा के दौरान एक व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से एक सीओ की शिकायत की थी।इस पर वे गुस्सा गये। इस दौरान उन्होंने ने मंच से ही जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी बात नहीं सुनते हैं तो बेंत उठाइए और पिटाई कर दीजिए। उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में गरमा गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here