‘अनुप्रिया को चुनाव में हराया गया’, IPS अधिकारी पर लगाए आरोप

मीरजापुर। अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल को हराने का पुलिस अधीक्षक ने प्रयास किया। साथ ही एसटीएफ चीफ और एसपी मीरजापुर अभिनंदन की आपसी रिश्तेदारी किसी से छिपी नहीं। मंत्री आशीष पटेल ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पर निशाना साधा है।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि यह पूरा षड्यंत्र का जाल लोकसभा चुनाव के ठीक पहले से बुना जा रहा था। निशाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल थीं। लोकसभा चुनाव के दौरान मीरजापुर के तत्कालीन एवं वर्तमान एसपी अभिनंदन और उप्र पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स प्रमुख की आपसी रिश्तेदारी किसी से छिपी नहीं है।

एसपी पर आशीष पटेल ने लगाए गंभीर आरोप

सबको पता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन सिंह द्वारा मीरजापुर में राजग प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को हराने के लिए क्या-क्या प्रयास नहीं किया गया?

बता दें कि मंत्री आशीष पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीच बीते कुछ दिनों से प्राविधिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति को लेकर एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है। रविवार को पल्लवी पटेल ने एक बार फिर कहा है कि एसटीएफ से हर अपराधी को डरना चाहिए। पल्लवी पटेल ने अपने साथ उस समय ओएसडी का काम देख रहे प्राविधिक विभाग के शिक्षक राज बहादुर पटेल को लेकर मीडिया समक्ष अपनी बातें रखीं।

मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के मीडिया सलाहकार समेत सूचना निदेशक पर आरोप लगाया है। कहा है कि अपने प्रायोजित खिलौने में चाबी भर कर रोज-रोज प्रायोजित धरने करा सकते हैं, मगर सामने आ कर मुकाबला नहीं कर सकते। अधिकारियों को कहा है कि हिम्मत है तो खुद प्रेस कांफ्रेंस कर यह साबित करें कि मेरे विभाग में पदोन्नति में अनियमितता हुई है और एम. देवराज प्रमुख सचिव नियुक्ति भी इस अनियमितता में शामिल हैं।आशीष ने कहा कि पर्दे के पीछे का खेल बहुत हो गया। मुझे मर्यादा लांघने पर मजबूर न करें। मैंने मर्यादा लांघी तो बात बहुत दूर तक जाएगी। झूठ और मक्कारी के सामने कोई और समर्पण करते होंगे, आशीष पटेल उनमें से नहीं हैं। जब मैं खिलौने में चाबी भरने वालों से नहीं डरता तो खिलौना से डर कैसा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here