लखनऊ। नगर पालिका के पार्षद पति अनुराग शर्मा की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने तीन टीमें गठित की हैं। वहीं, इस मामले में प्रदेश सरकार के मीडिया इंचार्ज डा. रहीश सिंह के मुताबिक मृतक का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि कतिपय समाचार माध्यम से जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वह भाजपा का नेता है। इस मामले वह सभी को अवगत करना चाहते है कि मृतक का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। उसकी पत्नी पिछले नगर पालिका चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार के खिलाफ लड़ी थी। साथ ही लोकसभा चुनाव में भी वह खुद भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार था।
उन्होंने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था, उसके खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमें थे। अभी तक पुलिस की छानबीन में यह प्रकाश में आया है कि आपराधिक घटनाओं को लेकर हुई किसी रंजिश में उसकी हत्या हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बुधवार को हुई थी गोली मारकर हत्या
वार्ड पार्षद शालिनी शर्मा ने बताया कि उनके पति अनुराग बुधवार की रात करीब नौ बजे घर के पास ही टहल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। वह बचने का प्रयास कर रहे थे तब तक हमलावरों ने उन पर जमकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग घायल को नजदीक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया, लेकिन इसे पहले ही उसकी मौत हो गई। एसपी ने पूरे मामले की जांच कर जल्द ही हत्या का खुलासा करने के लिए टीमों को लगाया हे।