संदेश तलवार
लखनऊ। प्रतापगढ़ के विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक संगम लाल गुप्ता से मुम्बई का अंडरवल्र्ड डान रवि पुजारी के नाम से एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले को सर्विलांस सेल व स्वाट टीम के हवाले कर दी गयी है। लेकिन विधायक संगम लाल की दास्तां से लेकर डान रवि पुजारी के मौजूदा हालात इसके पीछे गहरी कहानी का इशारा करते नजर आ रहे है।
नाम को राज रखने की सूरत में मुम्बई के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ’’न्यूज एक्सप्रेस’’ के ब्यूरो संदेश तलवार को रवि पुजारा के पूरे गिरोह के सफाए के बारे में बताते हुए कहा कि अब इस अंडरवल्र्ड में इतना दम नहीं बचा है कि वह किसी से वसूली कर सके। उसका गैंग भी पूरी तरह खत्म हो चुका है और वह पैसा तो अन्य बात है चाय तक को मोहताज है। उसके पास अब कुछ नहीं बचा है उसके पास अब लड़के नही है और जो हैं वह जेल में है। उन्हे खर्चे नहीं मिल पा रहे है। जो थे वह भी राजन व दूसरे गैंग से जुड़ गये है। रही बात रवि पुजारी की तो वह घर से निकलता ही नही है।
वहां वह अपनी मौत को लेकर इतना डरा हुआ है कि अगर उसे कोई दवा भी लेनी होती है तो वह घर पर ही डाक्टर को बुलाता है। इसलिए कभी रहे इस डान के हालत के सूरतेहाल बयान करते हैं कि उसके नाम का इस्तेमाल करके किसी ने एमएलए से वसूली करनी चाही हो या फिर डान दोबारा ’’रिंग’’ में आना चाह रहा हो। इधर एमएलए संगमलाल गुप्ता जो अंधेरी मुम्बई के बड़े तेल कारोबारी थी, प्रतापगढ़ लौटने के बाद उनकी किस्मत पलटी और वह विधायक बन गये।
मुमकिन है कि संगमलाल और रवि पुजारी एक दूसरे को जानते रहे हों और उन दोनों की केमिस्ट्री एक जांच का विषय हो सकता है। बकौल विधायक के आस्ट्रेलिया से एक फोन काल आयी जिसमें फोन करने वाले शख्स ने खुद को रवि पुजारी से जुड़ा बताया और एक करोड़ की रंगदारी मांगी। इस शख्स ने अगले शुक्रवार तक रूपयों का इंतेजाम करने के लिए कहाा है और पैसा न देने की सूरत में गंभीर नतीजे भुगतने की वार्निंग भी दी।
विधायक ने डीजीपी ओपी सिंह को बताया कि उनके पर्सनल नम्बर 577783240 पर यह काल तीन बार आयी थी। वाजेह हो कि इस धमकी से पहले एमएलए संगम लाल से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का एक खत भी बदमाशों ने उनके आफिस में भेजा था और पैसा न देने की सूरत में पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी।
buy generic cialis online