‘अपने मंत्री को भी STF से डरा-धमका रही योगी सरकार…’

लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल के बीच भ्रष्टाचार को लेकर छिड़ी जंग में कांग्रेस पार्टी भी कूद गई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मंत्री आशीष पटेल एसटीएफ से अपनी जान का खतरा बता रहे हैं।

Advertisement

वह कह रहे हैं कि हिम्मत हो तो मेरे सीने में गोली मारो। मेरे 31 साल के राजनीतिक करियर में यह पहली घटना है जब सरकार के किसी मंत्री ने ऐसा गंभीर आरोप लगाया है।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसटीएफ तो खुद सरकार की एजेंसी है। पहले तो वह सिर्फ फर्जी एनकाउंटर के लिए ही बदनाम थी। अब सरकार ने उसकी मदद से अपनी मंत्रियों को भी डराना- धमकाना शुरू कर दिया है।

अगर मंत्री पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप सही हैं तो सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उन्हें बर्खास्त करे। वहीं अगर मंत्री सही हैं और उन्हें लग रहा है कि सरकार उन पर दबाव बना रही है तो वह खुद मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दें। विपक्ष में हमारी पार्टी उनके साथ है। आशीष का यह हाल तब है जबकि उनकी पत्नी अनुप्रिया पटेल भी केंद्रीय राज्यमंत्री हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में 31,303 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। दावा किया कि आगे महाकुंभ में भी घोटाला सामने आएगा। पत्रकारों के सवाल कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजीवाल कांग्रेस पर भाजपा से सांठगांठ के लगाए गए आरोप लगा रहे हैं। इस पर वह बोले आप खुद भाजपा की बी टीम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here