अफगानिस्तान में भूकंप से 250 लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता

पक्तिका। अफगानिस्तान में आज सुबह आए भूकंप से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप से कम से कम 250 लोगों की जान गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था।

दूसरी तरफ, यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में था। इस वजह से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान और भारत में भूकंप का झटके महसूस किए गए।

भूकंप वाले इलाके में सेना की टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
भूकंप वाले इलाके में सेना की टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, इस वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, इस वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

इमरजेंसी एजेंसियों से मदद की अपील
सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया- दुर्भाग्य से, कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया। जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए। हम सभी इमरजेंसी एजेंसियों से अपील करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए इस इलाके में टीमें भेजें।

लोगों को मलबे से निकालने का काम जारी
अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर अब्दुल वाहिद रायन ने ट्वीट कर बताया कि पक्तिका प्रांत के बरमल, जिरुक, नाका और ज्ञान जिलों में मरने वालों की संख्या 255 तक पहुंच गई है, जबकि 155 लोग घायल हैं। लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा बलों के हेलिकॉप्टर इलाके में पहुंच गए हैं।

इस्लामाबाद और रावलपिंडी में महसूस किए झटके
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए है। पाकिस्तानी में बीते शुक्रवार भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here