अफगानिस्तान से बच्चों संग जल्द लौटेगी कानपुर की हिना, झुरमुट में ली है शरण

कानपुर। अफगानिस्तान में फंसी हिना और उसके बच्चों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है। अफगानिस्तान में भारत लौटने वालों की लिस्ट में हिना और उसके बच्चों का नाम शामिल है। अभी तक अफगानिस्तान में जन्मे उसके दो बच्चों का कोई रिकॉर्ड नहीं होने से वापसी का मामला फंसा हुआ था, लेकिन कानपुर पुलिस और उसके भाई और मां की कड़ी मशक्कत से हिना जल्द भारत लौटेगी।

हालांकि, परिवार की चिंताएं कम नहीं हुई हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से फोन आने के बाद परिवार की मदद कर रहे नईम खान ने मैसेंजर के जरिए हिना को कई मैसेज भेजे। इस दौरान हिना ने बताया कि काबुल से 80 किमी दूर झुरमुट नाम की जगह पर एक माह से वह शरण लिए हुए है। रोजाना आत्मघाती हमले और खून-खराबे के चलते उसका और बच्चों का जान बचाना मुश्किल हो गया है।

हिना ने बताया कि जब तक वह भारत वापस नहीं आ जाती, उसकी जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है। कब उसे और उसके बच्चों को मार दिया जाएगा। अब उसकी सकुशल वापसी के लिए परिवार दुआएं मांग रहा है।

कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही की रहने वाली समीरुल निशा और उनके बेटे की मेहनत रंग लाई। बेटी की वतन वापसी की पैरवी के दौरान मां-बेटे थाने में मौजूद रहे।
कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही की रहने वाली समीरुल निशा और उनके बेटे की मेहनत रंग लाई। बेटी की वतन वापसी की पैरवी के दौरान मां-बेटे थाने में मौजूद रहे।

बच्चों को अफगानिस्तान ने बताया था अपना नागरिक
ADCP डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अफगानिस्तान में फंसी हिना का बड़ा बेटा भारत में पैदा हुआ था। जब वह अफगानिस्तान जा रहा था तो उसका पासपोर्ट बन गया था। बाकी के दोनों बच्चे परी और फाहद अफगानिस्तान में पैदा हुए थे। हिना ने बताया कि दोनों बच्चों का जन्म घर पर दाई ने कराया था। दोनों बच्चों के घर में पैदा होने से उनका कोई रिकॉर्ड उसके पास नहीं है।

इस पर अफगानिस्तान सरकार ने बच्चों की वापसी पर रोक लगा दी थी। इस वजह से हिना की वापसी भी फंस गई थी। अफगानिस्तान की स्पेशल सेल से गुरुवार को डॉ. अनिल कुमार ने सीधे बात की और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इसके बाद हिना और उसके तीनों बच्चों का नाम लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। ADCP साउथ ने बताया कि अब अफगानिस्तान से भारत की पहली फ्लाइट में हिना को बच्चों समेत लाया जाएगा।

धोखेबाज पति के चलते अफगानिस्तान में फंसी हिना
कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही की रहने वाली समीरुल निशा की बेटी हिना खान 2013 में नौकरी करने मुंबई गई थी। वहीं अफगानिस्तानी गनी मोहम्मद ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर उससे शादी कर ली। शादी के बाद गनी उसे लेकर अफगानिस्तान चला गया था। वहां का माहौल बिगड़ने के दौरान गनी अपनी पत्नी हिना को दूसरे के हाथों बेचकर भाग निकला था।

हिना ने फोन पर बेचने के साथ ही वहां मिलने वाली यातनाओं की दर्द भरी दास्ता परिजनों को बताई थी। इसके बाद परिजनों ने DCP साउथ रवीना त्यागी से बेटी को वतन वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद से पुलिस ने विदेश मंत्रालय से हिना की डिटेल साझा करके वापस बुलाने का प्रयास शुरू किया था।

चार-पांच लोगों की मौजूदगी में हुआ था निकाह
हिना ने मैसेज के जरिए यह भी बताया कि मोहम्मद गनी से मुंबई में उसका निकाह 4-5 लोगों की मौजूदगी में हुआ था। उसने बताया कि उस दौरान निकाह की भी कोई लिखापढ़ी नहीं हुई थी। हालांकि, उसके बड़े बेटे के पासपोर्ट में पिता का नाम गनी ही लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here