अफरीदी ने कहा- दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए सीरीज जरूरी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज बेहद जरूरी है। इससे दोनों के रिश्ते मजबूत होंगे। अफरीदी ने राजनीति को क्रिकेट से रखने की बात भी कही। इससे पहले पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी सीरीज को जरूरी बताया है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि भारत और पाकिस्तान इस साल 3 मैच की टी-20 सीरीज खेल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो 8 साल बाद दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ेंगी। दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर, 2012 में खेली गई थी। तब टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था।

दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारना चाहते हैं, तो खेल ही बेहतर जरिया: अफरीदी
अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना बेहद जरूरी है। खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। क्रिकेट ही एक बड़ा जरिया है, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे हो सकते हैं। मेरा मानना है कि भारतीय क्रिकेटर्स भी पाकिस्तान आकर बेहद खुश होते हैं। यदि आप दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारना चाहते हैं, तो खेल ही बेहतर जरिया है।’

वहीं, शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना बहुत अच्छा है। भारत के दुनियाभर में सभी देशों से बेहतर रिश्ते हैं। ऐसे में उन्हें पड़ोसी मुल्क से भी रिश्ते अच्छे रखने की पहल करना चाहिए। अगर दोनों टीमों के बीच सीरीज होती है तो अच्छी बात है।

ICC की बैठक में हो सकता है फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक उन्हें इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है। अगले हफ्ते होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में इसको लेकर बातचीत हो सकती है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अभी इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 30 मार्च को भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री की मुलाकात हो सकती है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर सहमति बन सकती है।

फंड जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान सीरीज की बात कह चुके हैं अख्तर
शोएब ने पिछले साल कोरोना के खिलाफ फंड जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज कराने की बात कही थी। शोएब ने कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में मैच होना चाहिए। इस दौरान सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स चैनल समेत 35 दर्शक ही मौजूद रहें, जो इस मैच को टेलिकास्ट करेंगे।

यदि दोनों देशों के बीच 3 वनडे या टी-20 की सीरीज होती है, तो करोड़ों लोग इसे घर बैठे देखेंगे। कई कंपनियां इस पर खुलकर पैसा लगाएंगी। इससे 200 से 300 मिलियन डॉलर (करीब 1500 से 2 हजार करोड़ रुपए) कमाई हो सकती है, जिसे दोनों देश आधा-आधा रख सकते हैं।’’

लाहौर में बर्फ गिर सकती है, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीरीज नहीं हो सकती: गावस्कर
तब सुनील गावस्कर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अख्तर का मजाक उड़ाया था। गावस्कर ने कहा था, ‘‘लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना हो सकती है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती।

दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स और वर्ल्ड कप में एकदूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है।’’ 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने भी सीरीज कराने की बात को नकार दिया था।

अख्तर ने भी जवाब दिया था

गावस्कर को जवाब देते हुए अख्तर ने बर्फबारी की एक फोटो शेयर की। साथ में उन्होंने लिखा, ‘‘सनी भाई, पिछले साल लाहौर में बर्फ की बारिश हुई थी। इसलिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here