अब टी20 में हाथ आजमाएगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था जो टी20 सीरीज में वापसी करेंगे। हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी हैं जो वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन टी20 में वह खेलते नजर आएंगे।

Advertisement

टीम इंडिया अभी जिस फार्म में है वह पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त लेना चाहेगी। यदि आप भी इस फटाफट क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाना है।

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेला जाना है।

कितने बजे खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20, भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होना है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टास कितने बजे होगा ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 में मैच से आधा घंटा पहले शाम 7.30 बजे टास होगा।

कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टी20 का लाइव टेलीकास्ट आप भारत में दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here