लखनऊ। देश में जहां एक तरफ नई शिक्षा नीति लागू करने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं भी बेहतर की जा रही हैं। इसी का परिणाम है कि एक पोर्टल के माध्यम से सभी छात्रों को उनकी डिग्री देने की योजना बनाई जा रही है।
‘अबेकस-यूपी’ नाम से बना यह पोर्टल राज्य स्तरीय इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय कई तरह की सुविधाएं उठा सकेंगे। छात्रों को सभी प्रकार की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी।
उनकी डिग्री, अंकपत्र भी यहीं उपलब्ध होगा। अगर कोई छात्र संस्थान छोड़कर कहीं और पढ़ाई करने जाता है, इसके बाद दोबारा प्रवेश के लिए इच्छुक है तो इस पोर्टल की मदद से यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस प्रक्रिया का फायदा उठाने के लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से लॉगिन प्रक्रिया से गुजरना होगा। एक बार लॉगिन होने के बाद सारी सुविधाएं इसी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी।