मुम्बई। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जिन्हें चिंटू भी कहा जाता था, उनका गुरुवार को निधन हो गया। वे कुछ समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे। बुधवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 67 साल की उम्र में अलविदा कहने वाले जिंदादिल अभिनेता ऋषि कपूर उर्फ चिंटू ने वर्षों तक अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज किया। उम्र के इस पड़ाव में भी वो चर्चाओं में रहे, न सिर्फ फिल्मों बल्कि अपनी बेबाकी से भी। तीन साल पहले 2017 में उन्होंने जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल में अपने प्रशंसकों के बीच ऐसी ही बेबाकी से खुद से जुड़े कई राज खोले थे। इनमें से 5 खास बातें यहां पढ़ें…
1. जब ऋषि के दादा पृथ्वीराज कपूर की आंखों में आए आंसू
ऋषि कपूर ने यहां बताया कि ‘मुझे मेरा नाम जोकर के लिए नेशनल अवार्ड मिला था। उस वक्त दादा जी थे, पिता जी थे। मैं ये पुरस्कार लेकर घर पहुंचा था, तब पिता जी ने कहा कि ये पुरस्कार दादा जी के पास लेकर जाओ’। उन्होंने बताया ‘जब मैं उनके पास गया और पुरस्कार दिखाया तो दादा ने अवॉर्ड को सिर से लगाया और चूमे तो उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। उन्होंने कहा कि राज ने आज मेरा कर्ज उतार दिया तुझपर’।
2. जब से रिश्वत लेनी शुरु कर दी थी…
उन्होंने यहा एक किस्सा सुनाया कि ‘श्री 420 में बारिश में मुझे अपने भाई बहनों के साथ एक छोटा सा शॉट देना था और इसमें पानी में चलना था। उस वक्त मैं दो साल का था और मैं आंखों में पानी जाने पर रोने लगता था। तभी नरगिस जी को आइडिया आया और उन्होंने एक चॉकलेट दिखाया।’ उन्होंने इस चॉकलेट पर कहा ‘बस उसी वक्त से ही रिश्वत लेनी शुरू कर दी थी’।
3. रोता तो खुद को आइने में देखता था
ऋषि ने यहां बताया कि ‘शशि कपूर जी किस्सा सुनाते थे कि ये बहुत बदमाश थे। अक्सर बदमाशी करते और मार खाते थे।’ उन्होंने बताया कि’मार खाने के बाद बाद जब मैं रोता तो खुद को आइने में देखता था’।
4. एक्टिंग तो अब कर रहा हूं…
ऋषि ने जयपुर लिटरेचर फेस्ट के मंच पर कहा था कि ‘अपने 25 साल के कॅरियर में मैं तो केवल जर्सी पहनकर स्विट्जरलैंड में फिल्मों में हिरोइन के साथ गाने गए। एक्टिंग तो अब कर रहा हूं’। उन्होंने कहा था कि ‘मुझे मालिक का शुक्रगुजार होना चाहिए कि मैं उस दौर में हूं जिस दौर में मेरा बेटा भी काम कर रहा है। पहले जो 25 साल था वो सब आपको बेवकूफ बनाना था’।
5. नीतू से तो प्यार तो होना ही था
ऋषि कपूर ने अपने प्यार और नीतू से शादी को लेकर कहा था कि, ‘मैं और नीतू ने दोनों ने करीब 15 फिल्में की। दोनों डबल शिफ्ट करते थे। तो प्यार तो होना ही था। हमारे बीच ये तय हुआ कि घर में एक ऐसा होगा जो होम मेकर होगा। होम मेकर नीतू बन गई। मेरी जर्नी बहुत अच्छी रही है। नीतू के रूप में बहुत अच्छी बीवी और बच्चों को एक अच्छी मां मिलीं।
ऋषि कपूर बेहतरीन फिल्म अभिनेता के अलावा एक फैशनेबल स्टार भी थे। जी हां, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया और श्रीदेवी जैसे सह-कलाकारों के साथ काम करने वाले ऋषि कपूर एक ऐसे एक्टर थे जो फिल्म में हिरोइनों के आउटफिट के बीच अपने कपड़ों का भी पूरा ध्यान रखते थे। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उनके बारे में कौन क्या सोच रहा है? लेकिन वो खुद को फैशनेबल दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। आज हम आपको उनकी फिल्म से कुछ ऐसे किरदार दिखा रहे हैं जिनसे उनके फैशनेबल होने का साफ पता चलता है।
फिल्म बॉबी में डायरेक्टर ने जितना अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की कॉस्टयूम का ध्यान रखा था उससे कई ज्यादा उन्हें ऋषि कपूर का ख्याल था। ऋषि कपूर उस समय फैशन स्टार बन गए जब फिल्म में फरमाए गए एक सीन में उन्होंने वायलेट ट्राउज़र्स के साथ पॉलिएस्टर फैब्रिक की लैवेंडर पेस्टल स्ट्रिप्स शर्ट को पहना जिसने देखते ही देखते कलर्ड शर्ट्स का ट्रेंड शुरू दिया था। यही नहीं बॉब कट के साथ येलो एविएटर्स उनके इस लुक में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे।
ऋषि कपूर ने उस समय मोनोग्राम प्रिंट को पहनकर तहलका मचा दिया था जब इस बारे में किसी को दूर-दूर तक पता नहीं था। फिल्म ‘बॉबी’ के सीन में हिक्रोय रंग की पैंट के साथ वाइट एंड ब्लेक मोनोग्राम प्रिंट शर्ट को पहना था। ऋषि कपूर बॉलीवुड के रोमांटिक हीरोज में से एक थे, इसलिए वह जो कुछ भी पहनते थे उसका फैशन पर गहरा असर पड़ता था।
ऋषि कपूर ने अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘चांदनी’ में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स को पहना था। लेकिन इस फिल्म में उनके द्वारा पहना गया चेक्ड वाइट एंड ब्लू स्वेटर ने मार्किट में धूम मचा दी। ऋषि कपूर के इस लुक की वजह से उस जमाने के लड़कों के बीच स्वेटर को कूल समझने का फैशन शुरू हुआ था।